दूसरी लहर के बाद ‘ट्रिपल म्यूटेंट वेरिएंट’ ने बढ़ाई तीसरे लहर की चिंता, जानिए क्या हैं इसकी चुनौतियां
Triple mutant variants: पूरा भारत आज कोरोना वायरस के दूसरी लहर से परेशान है. देश में कोविड 19 के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन से संक्रमण बढ़ा है. रोजाना के मामलों को देखें तो पिछले 24 घंटों में पहली बार 3 लाख 16 हजार तक संक्रमण के मामले पहुंच चुके हैं. इसी बीच देश के कुछ हिस्सों में ट्रिपल म्यूटेशन स्ट्रेन मिलने की रिपोर्ट सामने आ रही है.
Triple mutant variants: पूरा भारत आज कोरोना वायरस के दूसरी लहर से परेशान है. देश में कोविड 19 के डबल म्यूटेंट स्ट्रेन से संक्रमण बढ़ा है. रोजाना के मामलों को देखें तो पिछले 24 घंटों में पहली बार 3 लाख 16 हजार तक संक्रमण के मामले पहुंच चुके हैं. इसी बीच देश के कुछ हिस्सों में ट्रिपल म्यूटेशन स्ट्रेन मिलने की रिपोर्ट सामने आ रही है. ट्रिपल म्यूटेशन के स्ट्रेन को भारत में अगली चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.. कहीं न कहीं, ट्रिपल वेंरिएट के मिलने से कोरोना के तीसरी लहर की चिंता सताने लगी है..