Loading election data...

Agra Metro Train: आगरा मेट्रो के पहले अंडरग्राउंड स्टेशन की खुदाई का काम हुआ पूरा

Agra Metro Train: आगरा मेट्रो के पहले अंडरग्राउंड स्टेशन का काम आज पूरा हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 6 फरवरी को यमुना टनल मशीन से खुदाई की शुरुआत की गई थी. करीब 72 दिन लगातार मशीन द्वारा 350 मीटर की खुदाई की गई.

By Rajneesh Yadav | April 26, 2023 6:33 PM
an image

Agra Metro Train: आगरा मेट्रो के पहले अंडरग्राउंड स्टेशन का काम आज पूरा हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 6 फरवरी को यमुना टनल मशीन से खुदाई की शुरुआत की गई थी. करीब 72 दिन लगातार मशीन द्वारा 350 मीटर की खुदाई की गई. जामा मस्जिद से यह खुदाई शुरू की गई थी. जिसे आगरा फोर्ट के अंडरग्राउंड स्टेशन तक किया गया. आज खुदाई पूरी होने के मौके पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार भी मौजूद रहे.

बता दें कि टीबीएम ‘यमुना’ को फरवरी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किया गया था. इसके बाद टीबीएम यमुना ने पहला ब्रेक थ्रू किया, इसके बाद टीबीएम यमुना आगरा फोर्ट से ताजमहल मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण करेगी. टीबीएम ‘यमुना’ के साथ ही टीबीएम ‘गंगा’ तेज गति के साथ टनल का निर्माण कर रही है.

Exit mobile version