UP News: ताजनगरी आगरा में पेट्रोल का शतक, बढ़ते दामों से लोग नाराज, सरकार से कीमत कम करने की मांग

ताजनगरी आगरा में पेट्रोल के दामों में आग लग गई. पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. डीजल के दाम एक बार फिर लगभग 35 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़ाए गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2021 8:58 PM

UP News: ताजनगरी आगरा में पेट्रोल 100 के पार, आम जनता में फूटा गुस्सा | Prabhat Khabar

Agra Petrol Price News: ताजनगरी आगरा में पेट्रोल के दामों में आग लग गई. पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई है. सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. डीजल के दाम एक बार फिर लगभग 35 से 38 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़ाए गए हैं. आगरा शहर में नार्मल पेट्रोल 100 रुपए के पार जा चुका है. वहीं, प्रीमियम पेट्रोल की बात करें तो वो लगभग 103 से 104 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर आम उपभोक्ता और वाहन चालक की सरकार को कोसते हुए नजर आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version