15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : 1 मार्च से शुरू होगी देवघर से रांची और पटना के लिए हवाई सेवा

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद डीजीसीए द्वारा स्लॉट दिया गया व शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

महाशिवरात्रि से पहले 17 फरवरी से शुरू होनेवाली देवघर-रांची हवाई सेवा अब एक मार्च से शुरू होगी. एक मार्च से ही देवघर से पटना की भी हवाई शुरू होने जा रही है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद डीजीसीए द्वारा स्लॉट दिया गया व शेड्यूल जारी कर दिया गया है. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो देवघर से रांची व देवघर से पटना की हवाई सेवा शुरू करेगी. देवघर से रांची का किराया 2050 रुपये व देवघर से पटना का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है.

देवघर से रांची का सफर 55 मिनट में पूरा होगा, जबकि देवघर से पटना का सफर एक घंटे में पूरा होगा. ड्यूल के अनुसार देवघर-रांची की फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को चलेगी, जबकि देवघर-पटना की फ्लाइट सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी. देवघर एयरपोर्ट से पटना की फ्लाइट सुबह 11:20 बजे टेकऑफ करेगी व पटना एयरपोर्ट पर दोपहर 12:25 बजे लैंडिंग होगी. वापस पटना एयरपोर्ट से यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे टेकऑफ करेगी व 1:45 बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंडिंग होगी. रांची से दोपहर 3:20 बजे टेकऑफ करेगी व देवघर एयरपोर्ट पर 4:15 बजे लैंड करेगी.

इंडिगो के अनुसार 24 मार्च तक यह शेड्यूल बरकरार रहेगा. देवघर से रांची का किराया 2050 रुपये व देवघर से पटना का किराया 2500 रुपये निर्धारित किया गया है. देवघर से रांची का सफर 55 मिनट में पूरा होगा, जबकि देवघर से पटना का सफर एक घंटे में पूरा होगा. देवघर से दोनों शहरों के बीच इंडिगो 76 सीटर वाली विमान सेवा चालू करने जा रही है. इंडिगो प्रबंधन के अनुसार राज्य सरकार के नागर विमानन विभाग से स्लॉट मिलने में तकनीकी बाधा के कारण 17 फरवरी से शुरू होने वाली देवघर-रांची हवाई सेवा फिलहाल स्थगित करनी पड़ी. 17 फरवरी को देवघर से रांची जाने के लिए जिन लोगों ने सीटों की बुकिंग करायी थी, उन्हें किराया वापस कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें