‘हमार जान महादेव’ सावन में मचा रहा धमाल, हर घर को भक्तिमय बना रही इस गाने की धून, यहां देखें Video

Hamar Jaan Mahadev: अक्षरा सिंह ने एक और धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है. गाने के बोल हैं - ‘हमार जान महादेव’, जो स्वर ओरिजनल भोजपुरी से रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं.

By Radheshyam Kushwaha | August 9, 2023 10:31 AM

Hamar Jaan Mahadev: भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह एक के बाद एक सावन गीत लेकर आ रही हैं, जिसकी धुन पर उनके फैंस के साथ-साथ सावन मास में बोल बम जा रहे श्रद्धालु भी झूमते नजर आ जाते हैं. इसी बीच अक्षरा सिंह ने एक और धमाकेदार गाना रिलीज कर दिया है. गाने के बोल हैं – ‘हमार जान महादेव’, जो स्वर ओरिजनल भोजपुरी से रिलीज हुआ है. इस गाने को लोग पसंद कर रहे हैं. गाने के म्यूजिक वीडियो में अक्षरा सिंह शिव भक्ति में लीन नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह के गाने के साथ उनकी भाव भंगिमा इस गाने को और भी आकर्षक बनाने वाला है. अक्षरा सिंह ने कहा कि सावन को लेकर मैं हर साल उत्साहित रहती हूं. भोले बाबा की पूजा-अर्चना तो मैं करती ही हूं, साथ में उनके लिए गाना मेरे लिए प्रेणा का काम करती है. उनकी श्रद्धा में गाने दिल की गहराईयों से निकलते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि बाबा भोलेनाथ के भक्त मेरे गाने से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं और वे इसे प्यार भी देते हैं. अक्षरा ने कहा कि मेरा यह गाना ‘हमार जान महादेव’ भी सुंदर और कर्णप्रिय है.

Next Article

Exit mobile version