Jai Shree Ram song: अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ का नया गाना रिलीज, मिशन पर निकले एक्टर
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म 'राम सेतु' का गाना 'जय श्री राम' रिलीज हो गया है. विक्रम मोंट्रोस द्वारा रचित और गाया हुआ ये गाना भरपूर ऊर्जा वाला भक्ति गीत है. गाने के वीडियो में कमोबेश वही दृश्य हैं जो हमने ट्रेलर में देखे थे.
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ का गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज हो गया है. विक्रम मोंट्रोस द्वारा रचित और गाया हुआ ये गाना भरपूर ऊर्जा वाला भक्ति गीत है. गाने के वीडियो में कमोबेश वही दृश्य हैं जो हमने ट्रेलर में देखे थे. अक्षय के साथ फिल्म में सत्य देव, जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा, नासिर, प्रवेश राणा और जेनिफर पिकिनाटो भी हैं. फिल्म का निर्देशन द जोया फैक्टर और तेरे बिन लादेन फेम अभिषेक शर्मा ने किया है. राम सेतु 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर थैंक गॉड के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा. राम सेतु अक्षय कुमार की इस साल रिलीज होनेवाली पांचवीं फिल्म है. इससे पहले उनकी फिल्म बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, कठपुतली और रक्षा बंधन रिलीज हुई थी. इनमें से किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.