Hazaribagh में तीसरी पास कल्लू मिस्त्री ने बना दी बैटरी कार, जानें फीचर्स
हजारीबाग का कल्लू केवल तीसरी पास है. उसके पास ना तो इंजीनियरिंग की डिग्री है और ना ही ऑटोमोबाइल की ट्रेनिंग. लेकिन, कल्लू ने कार बना दी है.
हजारीबाग का कल्लू केवल तीसरी पास है. उसके पास ना तो इंजीनियरिंग की डिग्री है और ना ही ऑटोमोबाइल की ट्रेनिंग. लेकिन, कल्लू ने कार बना दी है. बैटरी से चलने वाली टॉय कार. उसकी नातिन इस कार में बैठकर मजे से गांव की सैर करती है. कल्लू और उसकी कार की इलाके में खूब चर्चा है. तीसरी पास कल्लू ने ये कारनामा कैसे किया, उसी की जुबानी सुनिए.
Posted By- Suraj Kumar Thakur