आलोक पांडेय का ‘हे बबुआ आज रहिजा हमरे गांव’ रिलीज, राम-सीता वनवास प्रसंग पर आधारित है ये भोजपुरी गीत

राम भक्तों के लिए भोजपुरी के चर्चित सिंगर आलोक पांडेय गोपाल द्वारा रिलीज गाना 'हे बबुआ आज रहिजा हमरे गांव' लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 2:11 PM

हे बबुआ आज रहिजा हमरे गाँव || Alok Pandey Gopal || Bhajan 2022 || मो. 7070705034

Bhojpuri Song : राम भक्तों के लिए भोजपुरी के चर्चित सिंगर आलोक पांडेय गोपाल द्वारा रिलीज गाना ‘हे बबुआ आज रहिजा हमरे गांव’ लोगों को खूब पसंद किया जा रहा है. यह गाना मूलतः भगवान श्री राम और माता सीता के वनवास प्रसंग पर आधारित है, जिसका अलौकिक संगीत मंत्रमुग्ध कर देने वाला है. इसमें आलोक पांडेय गोपाल के कर्णप्रिय स्वर भक्ति में रमा देने वाले हैं. यही वजह है लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं. आलोक गोपाल पांडेय ने गाना ‘हे बबुआ आज रहिजा हमरे गांव’ को अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है. उन्होंने इस गाने के बारे में बताया कि यह गाना अविस्मरणीय है. यह राम भक्तों को तो पसंद आ ही रही है. साथ ही जो भी इस गाने को एक बार सुन रहा है, वो इसे बार – बार सुन रहा है. गाना ‘हे बबुआ आज रहिजा हमरे गांव’ मेरे दिल के करीब है. राम हमारे आदर्श हैं और उनके हर प्रसंग में जिन्दगी का सार छुपा है. इसलिए सबों को यह गाना सुनना चाहिए और उनके वनवास प्रसंग से प्रेरणा लेना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version