Amazing Facts: Taj Mahal के ऊपर से क्यों नहीं उड़ाए जाते हवाई जहाज? जानें

Amazing Facts: ताज महल के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जानता हो. यह दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. आज हम आपको बताने वाले है आखिर क्या कारण है कि ताज महल के ऊपर से हवाई जहाज का उड़ाया जाना मना है.

By Saurabh Poddar | April 7, 2024 12:32 PM
an image

Amazing Facts: ताज महल के बारे में शायद ही कोई ऐसा हो जो कि न जानता हो. आगरा में इसका निर्माण साल 1631 से लेकर 1648 के बीच किया गया था. इसे मुग़ल शाशक शाहजहां ने अपनी पत्नी की याद में बनवाया था. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें ताज महल दुनिया के 7 अजूबों में से एक है. आज हम आपको ताज महल से जुड़ी एक ऐसी अमेजिंग बात बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हों. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें ताज महल के ऊपर से हवाई जहाज उड़ाना मना है. लेकिन क्या आप जानते है आखिर ऐसा क्यों है? अगर नहीं तो बता दें ऐसा इसलिए है क्योंकि यह एक नो फ्लाई जोन है. ताजमहल को नो फ्लाई जोन इसलिए घोषित किया गया क्योंकि यह एक जियोग्राफिकल एरिया है और इन एरियाज में प्लेन उड़ाना सुरक्षित नहीं माना जाते हैं.

Exit mobile version