Agra News: आगरा के बच्चों ने किया कमाल, कलाकारी देख चौक जाएंगे आप
Agra News: घर से निकलने वाले कबाड़ को फेंकने की बजाय आप उसका काफी अच्छा प्रयोग कर सकते हैं. यह कर दिखाया है. ललित कला संस्थान के छात्र-छात्राओं ने, नगर निगम में जमा हुए कबाड़ को करीब 15 से 20 दिन की मेहनत से उन्होंने सुंदर कलाकृतियों में बदल दिया है.
Agra News: घर से निकलने वाले कबाड़ को फेंकने की बजाय आप उसका काफी अच्छा प्रयोग कर सकते हैं. यह कर दिखाया है, ललित कला संस्थान के छात्र-छात्राओं ने, नगर निगम में जमा हुए कबाड़ को करीब 15 दिन की मेहनत से उन्होंने सुंदर कलाकृतियों में बदल दिया है.अब यह कलाकृतियां नगर निगम आगरा के चौराहों और मुख्य मार्गों पर रखी जाएगी, जिसे देखकर लोग आकर्षित होंगे. ललित कला संस्थान के 15 से 20 छात्र छात्राओं ने नगर निगम में करीब 2 हफ्ते की मेहनत के बाद लोहे के कबाड़ से कई सुंदर आकृतियां बनाई हैं. जिसमें कई तरह के जानवर और पक्षियों की आकृतियां शामिल हैं. कई दिनों की मेहनत और अपने हाथों से इन बच्चों ने यह कमाल कर दिखाया है.