Video : विधायक प्रतिनिधि की हत्या पर अंबा प्रसाद और योगेंद्र साव ने अपनी ही सरकार को घेरा

दोनों ही कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही सरकार को घेरा है. इसकी रिकॉर्डिंग भी वायरल है.

By Raj Lakshmi | February 27, 2023 12:56 PM
an image

बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव शनिवार को विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाउरी उर्फ बितका बाउरी की हत्या को लेकर नाराज है. दोनों ही कांग्रेस नेताओं ने अपनी ही सरकार को घेरा है. इसकी रिकॉर्डिंग भी वायरल है. घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा आज ऐसे पदाधिकारियों को बैठा दिया गया है, जो अपराधियों के साथ मिलकर वसूली करते हैं. सीओ, बीडीओ, एसपी सबकी वही स्थिति है. सभी सिर्फ वसूली में लगे हैं. सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को बैठा कर दोहन का काम कर रही है. भ्रष्टाचार राज्य में कैंसर की तरह फैल गया है. इतना भ्रष्टाचार तो रघुवर दास की सरकार में भी नहीं था.

सरकार के कारण ये सब हत्याएं हो रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार चरम पर है. चपरासी से लेकर ऊपर तक पैसा पहुंचता है. डीसी-एसपी स्पष्ट बोलते हैं कि पांच-पांच करोड़ रुपये देकर पोस्टिंग कराये हैं. जो पांच-पांच करोड़ देकर पोस्टिंग करायेगा, वो जनता का क्या सुरक्षा देगा़ श्री साव ने कहा कि सरकार की छवि खराब हो रही है़ हम लोग जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़े थे. यहां जंगल खत्म हो रहा है, हाथी आ जा रहा है. विस्थापितों व रैयतों पर लाठी चल रही है. हम चुप नहीं बैठेंगे़ आंदोलन करेंगे़ झारखंड को बचाने की जरूरत है़ 22 साल में ऐसा क्राइम नहीं देखा़ कांग्रेस के कार्यकर्ता को टारगेट किया जा रहा है़ 10 नंबर खदान से लेकर रेलवे साइडिंग तक चारकोल मिला कर बेचा जा रहा है़ अपराधी पुलिस मिल चुके हैं, 50-50 परसेंट का शेयर चल रहा है़ एसपी जब से आया है, क्राइम बढ़ा हुआ है़ मुख्यमंत्री से मिलकर इसको हटाने की मांग करेंगे. सौंदा में घटनास्थल पर विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी को काफी खरी-खोटी सुनाया.

विधायक ने डीएसपी से कहा: आप डरपोक हो़ दिन में चाय-पानी और रात में दारू पीते हैं. योगेंद्र साव ने कहा कि अपराधियों के साथ बैठक कर दारू पीते है़ं जेल में फोन से बात करा कर पैरवी कराते थे, ले आइये काम कर देंगे़ तमाशा बना कर रख दिये है़ं एसडीपीओ ने कहा : हटा दीजिए, उलटा-पुलटा क्यों बोल रहे है़ं विधायक अंबा ने कहा पहले लाइये-लाइये, अब हटा दीजिए, नाचते हैं क्या आपके इशारे पऱ. सौंदा में घटनास्थल पर विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी को काफी खरी-खोटी सुनाया. विधायक ने डीएसपी से कहा: आप डरपोक हो़ दिन में चाय-पानी और रात में दारू पीते हैं. योगेंद्र साव ने कहा कि अपराधियों के साथ बैठक कर दारू पीते है़ं जेल में फोन से बात करा कर पैरवी कराते थे, ले आइये काम कर देंगे़ तमाशा बना कर रख दिये है़ं एसडीपीओ ने कहा : हटा दीजिए, उलटा-पुलटा क्यों बोल रहे है़ं विधायक अंबा ने कहा पहले लाइये-लाइये, अब हटा दीजिए, नाचते हैं क्या आपके इशारे पऱ.

Exit mobile version