CoronaCrisis: अमेरिका ने WHO से तोड़ा रिश्ता, चीन को बताया धोखेबाज
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ के साथ अपने सारे खत्म करने का एलान किया है. अमेरिका का कहना है कि डब्ल्यूएचओ चीन के इशारे पर काम करता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ के साथ अपने सारे खत्म करने का एलान किया है. अमेरिका का कहना है कि डब्ल्यूएचओ चीन के इशारे पर काम करता है. उस पर चीन का नियंत्रण है. इससे पहले भी कोरोनावायरस महामारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ट्रंप के निशाने पर था.
अमेरिका शुरुआत से ही कोरोना वायरस को रोकने की डब्ल्यूएचओ की क्षमता पर सवाल खड़ा करता आया है. केवल अमेरिका ही नहीं ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और स्पेन जैसे कई अन्य देश भी चीन और डब्ल्यूएचओ और चीन के खिलाफ लामबंद हैं.