VIDEO: सीमांचल में गरजेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कटिहार में रविवार को हो रही NDA की जनसभा

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को सीमांचल के कटिहार में जनसभा को संबोधित करेंगे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 21, 2024 9:05 AM

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को सीमांचल आ रहे हैं. कटिहार में एक जनसभा को अमित शाह संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में कटिहार में मतदान होना है. एनडीए के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील करने अमित शाह आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भाजपा ने जोर-शोर से तैयारी की है. शहर के राजेंद्र सटेडियम में रविवार को गृहमंत्री अमित साह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयुक्त रूप से एनडीए जदयू प्रत्याशी दुलाल चंद्र गोस्वामी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे. जनसभा में गृह मंत्री के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता संजय झा सहित कटिहार जिले के एनडीए के सभी जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version