Loading election data...

मेदिनीपुर से अमित शाह ने भरी हुंकार…तो अकेले रह जायेंगी ममता दीदी

इस वक्त बंगाल की सियासत देख कर ऐसा लग रहा है कि सवाल सिर्फ चुनाव में जीत हार का नहीं है... सबसे बड़ा सवाल बीजेपी और टीएमसी की प्रतिष्ठा का है... इन सबके बीच बीजेपी के चाणक्य अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं... दौरे के पहले दिन उन्होंने मिदनापुर में रैली को संबोधित किया... जय श्री राम नारे के साथ बंगाल में भगवा ध्वज फहराने की भविष्यवाणी भी कर डाली... हालांकि, इस रैली से पहले भी तनाव हुआ... रैली में शामिल होने आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबरे आयी...वहीं मंच पर पहुंचते ही अमित शाह सीधे ममता बनर्जी पर हमलावर हुए. अमित शाह ने कहा कि आज सभी दलों के अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं... चुनावी मंच से अमित शाह ने ऐलान किया कि अभी तो बस शुरूआत है. चुनाव तक पहुंचते-पहुंचते ममता दीदी अकेली रह जायेंगी. बता दें कि इसी मंच से टीएमसी के बागी मंत्री शुभेंदू अधिकारी समेत कई विधायक और पार्षद बीजेपी में शामिल हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 9:01 PM

मेदिनीपुर से अमित शाह ने भरी हुंकार..अकेले रह जायेंगी ममता दीदी II west bengal election II Amit Shah

इस वक्त बंगाल की सियासत देख कर ऐसा लग रहा है कि सवाल सिर्फ चुनाव में जीत हार का नहीं है… सबसे बड़ा सवाल बीजेपी और टीएमसी की प्रतिष्ठा का है… इन सबके बीच बीजेपी के चाणक्य अमित शाह पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं… दौरे के पहले दिन उन्होंने मिदनापुर में रैली को संबोधित किया… जय श्री राम नारे के साथ बंगाल में भगवा ध्वज फहराने की भविष्यवाणी भी कर डाली… हालांकि, इस रैली से पहले भी तनाव हुआ… रैली में शामिल होने आ रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबरे आयी…वहीं मंच पर पहुंचते ही अमित शाह सीधे ममता बनर्जी पर हमलावर हुए. अमित शाह ने कहा कि आज सभी दलों के अच्छे लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं… चुनावी मंच से अमित शाह ने ऐलान किया कि अभी तो बस शुरूआत है. चुनाव तक पहुंचते-पहुंचते ममता दीदी अकेली रह जायेंगी. बता दें कि इसी मंच से टीएमसी के बागी मंत्री शुभेंदू अधिकारी समेत कई विधायक और पार्षद बीजेपी में शामिल हो गये.

Next Article

Exit mobile version