झारखंड लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष रह चुके पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है. वे राजधानी रांची के सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती थे. मंगलवार की सुबह अमिताभ चौधरी अपने आवास पर पैर फिसलने की वजह से गिर गये थे जिसके बाद उन्हें हार्ट अटैक आया. उन्हें तुरंत सेंटेविटा अस्पताल ले जाया गया.
वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अमिताभ चौधरी हर क्षेत्र में चर्चित रहे थे छात्र जीवन में भी पढ़ाई में अच्छे थे तो उनकी खूब चर्चा स्कूल – कॉलेजों में रही इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी 1985 में आइपीएस बन गये. उनके इस पद पर बने रहने के दौरान भी कई कहानियां हैं. जमशेदपुर में साल 2000 में एसपी रह चुके हैं. बतौर पुलिस अधिकारी इनकी उपलब्धि की बात करें तो इनके नेतृत्व में कुख्यात अपराधी सुरेंद्र बंगाली और अनिल शर्मा की गिरफ्तारी हुई जिसकी खूब चर्चा रही.