चक्रवाती तूफान अम्फान : देश के कई राज्यों में अलर्ट, कुछ घंटे में तूफान का दिखेगा असर

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट की तरफ बढ़ रहा है. आंध्रप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी तूफान के प्रभाव की आशंका जतायी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में तूफान खतरनाक रूप ले सकता है. तूफान के ओडिशा के पारादीप, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के खेपूपारा में टकराने की उम्मीद है.

By Abhishek Kumar | May 18, 2020 5:42 PM

Cyclone Amphan : देश के कई राज्यों में अलर्ट, 48 घंटे में तूफान का दिखेगा असर | Prabhat Khabar

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान अम्फान तेजी से पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट की तरफ बढ़ रहा है. आंध्रप्रदेश समेत दूसरे राज्यों में भी तूफान के प्रभाव की आशंका जतायी जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में तूफान खतरनाक रूप ले सकता है. तूफान के ओडिशा के पारादीप, पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के खेपूपारा में टकराने की उम्मीद है. तीनों समुद्री तटवर्ती क्षेत्रों में चक्रवाती तूफान के टकराने से बिहार के साथ ही झारखंड में भी प्रभाव पड़ना तय माना जा रहा है.

Exit mobile version