सोमवार को कैसा हो उत्साह, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर बताया, देखें वीडियो
रविवार का इंतजार हम सभी को होता है लेकिन जैसे ही सप्ताह खत्म होता है और कामकाजी दिन की शुरूआत होती है तो महसूस होता है जैसे रविवार इतनी जल्दी खत्म हो गया. सोमवार से काम की शरुआत होती है और कई लोग हैं जो इस दिन काम में उत्साह महसूस नहीं करते. रविवार की राहत और आराम याद करते रहते हैं.
This isn’t the usual, #MondayMotivation type of reflection. But I think it guarantees an upbeat start to the week! And Trinidad goes to the top of my vacation destination wish-list. pic.twitter.com/1pa5FwGe3N
— anand mahindra (@anandmahindra) August 22, 2022
रविवार का इंतजार हम सभी को होता है लेकिन जैसे ही सप्ताह खत्म होता है और कामकाजी दिन की शुरूआत होती है तो महसूस होता है जैसे रविवार इतनी जल्दी खत्म हो गया.
सोमवार से काम की शरुआत होती है और कई लोग हैं जो इस दिन काम में उत्साह महसूस नहीं करते. रविवार की राहत और आराम याद करते रहते हैं.
अगर इस दिन उत्साह में कमी हो तो उसे कैसे दूर किया जाये और सही मायनों में सोमवार की शरूआत कैसी होनी चाहिए. यही समझाते हुए व्यापारी आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट किया है. देखें वीडियो
उद्योगपति आनंद महिंद्रा नियमित रूप से ट्विटर पर अपने 9.6 मिलियन फॉलोअर्स को प्रेरक वीडियो और प्रेरक संदेश शेयर करते हैं उनके फॉलोअर्स भी इस तरह के ट्वीट का हमेशा इंतजार करते हैं. आनंद महिंद्रा इस तरह के कई ट्वीट करते हैं जिससे लोगों को प्रेरणा मिले.