कोरोना वाला पशु बाजार खुल गया!

कोरोना वायरस, इस समय विश्व चर्चा में शामिल पहले नंबर का विषय है. और दूसरा है चीन जहां से ये वायरस फैला. चीन का वुहान प्रांत ही कोरोना वायरस का केंद्र माना जा रहा है.

By SurajKumar Thakur | March 31, 2020 3:06 PM

कोरोना वाला पशु बाजार खुल गया! II CoronaVirus II Wet Markets

कोरोना वायरस, इस समय विश्व चर्चा में शामिल पहले नंबर का विषय है. और दूसरा है चीन जहां से ये वायरस फैला. चीन का वुहान प्रांत ही कोरोना वायरस का केंद्र माना जा रहा है. क्योंकि यहीं है दुनिया का सबसे बड़ा वेट मार्केट, यानी की वो जगह जहां पशुओं को बेचा जाता है. कैसे पशु, बकरी, मुर्गी, या भेड़ नहीं बल्कि सांप, घड़ियाल, चमगादड़, लोमड़ी, बिल्ली, कुत्ता, खरगोश औऱ पैंगोलिन. और ना जाने क्या-क्या.

Next Article

Exit mobile version