झारखंड: वापस लौटे श्रमिकों के लिये 3 बड़ी योजनाओं की शुरुआत
लॉकडाउन के बाद झारखंड में करीब नौ लाख प्रवासी मजदूर आनवाले हैं. इन रोजगार देने के लिये सीएम हेमंत सोरेन ने तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है.
लॉकडाउन के बाद झारखंड में करीब नौ लाख प्रवासी मजदूर आनवाले हैं. इन रोजगार देने के लिये सीएम हेमंत सोरेन ने तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत की है. प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना और वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना का शुभारंभ किया.