Loading election data...

सीएम रावत का एक और विवादित बयान, कहा- ज्यादा राशन चाहिए था तो ज्यादा बच्चे पैदा करते, भारत को बता दिया अमेरिका का गुलाम

उत्तराखंड के नये नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जब से मुख्यमंत्री बने हैं कुछ न कुछ विवादित बयान दे ही देते हैं,, इस बार उनके एक और विवादित बयान से वहीं की सियासत गरमाने लगी है. सीएम तीरथ ने रविवार को कहा कि, लोगों को कोरोना काल में ज्यादा राशन पाना था तो उन्हें दो की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2021 4:39 PM

सीएम रावत का एक और विवादित बयान, कहा- ज्यादा राशन चाहिए था तो ज्यादा बच्चे पैदा करते I CM Rawat

उत्तराखंड के नये नवेले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जब से मुख्यमंत्री बने हैं कुछ न कुछ विवादित बयान दे ही देते हैं,, इस बार उनके एक और विवादित बयान से वहीं की सियासत गरमाने लगी है. सीएम तीरथ ने रविवार को कहा कि, लोगों को कोरोना काल में ज्यादा राशन पाना था तो उन्हें दो की जगह ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए थे. सीएम रावत ने नैनीताल जिले के रामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोरोना प्रभावितों को प्रति यूनिट पांच किलोग्राम राशन दिया गया और जिसके 20 बच्चे थे, उसके पास एक क्विंटल राशन आया, जबकि जिसके दो बच्चे थे, उसके पास 10 किलो आया. उन्होंने कहा, ‘‘भैया इसमें दोष किसका है?

Exit mobile version