कोरोना वायरस से जुड़े हर सवाल का जवाब

लंदन स्कूल ऑफ हाईजिन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के डायरेक्टर पीटर पायोट ने वायरस, वायरस की प्रकृति, इसकी संरचना और फैलाव के तरीकों पर विस्तार से बताया है.

By SurajKumar Thakur | March 18, 2020 5:12 PM

कोरोना वायरस से जुड़े हर सवाल का जवाब II Corona Virus II India II Q&A

पीटर पायोट ने बताया कि वायरस डीएनए और आरएनए का एक सुक्ष्म कण है जो प्रोटिन की एक बेहद पतली झिल्ली द्वारा संरक्षित होता है. उन्होंने कहा कि, लाखों की संख्या में अलग-अलग तरह के वायरस हर जगह मौजूद हैं. वायरस दुनिया के तमाम जीवित तत्वों में पाये जाते हैं. इसमें पेड़-पौधे, जानवर, मनुष्य और बैक्टीरिया सबकुछ शामिल हैं.

Exit mobile version