ब्राजील में 47 बच्चे होने का दावा करने वाले John McAfee की मौत, एंटीवायरस के ‘गुरु’ को किस ‘वायरस’ ने मारा?
John McAfee Suicide Case: कम्प्यूटर की दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट जॉन मैकेफी की खुदकुशी से दुनियाभर के लोग सन्न हैं. अमेरिकी टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट जॉन मैकेफी स्पेन की बार्सिलोना जेल में मृत मिले थे. उन्होंने मशहूर एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर मैकेफी बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन मैकेफी ने जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
John McAfee Suicide Case: कम्प्यूटर की दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट जॉन मैकेफी की खुदकुशी से दुनियाभर के लोग सन्न हैं. अमेरिकी टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट जॉन मैकेफी स्पेन की बार्सिलोना जेल में मृत मिले थे. उन्होंने मशहूर एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर मैकेफी बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉन मैकेफी ने जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. हैरानी की बात यह है कि उनकी मौत के बाद अक्टूबर 2020 में उनका किया गया एक ट्वीट वायरल हो रहा है. इस वायरल ट्वीट में मैकेफी ने खुदकुशी की बात की थी. यहां जानिए जॉन मैकेफी की स्टोरी.