आज हजारों साल बाद भी मिस्त्र में प्राचीन ताबूत मिलते रहते हैं. हर बार यहां किसी नए राज से पर्दा हटता है. अब मिस्त्र की राजधानी काहिरा से दक्षिण में स्थित सक्कारा से पुरातत्वविदों ने 27 नए प्राचीन ताबूत खोज निकाले हैं. दावा है कि ये पिरामिड 2500 साल पुराने हैं. खुदाई में मिले ये ताबूत बड़े करीने से सजाकर रखे गए थे. सभी ताबूत लकड़ी के बने हैं.
Posted By- Suraj Kumar Thakur