Indian Army Chief Narwane का Ladakh का दौरा, तैयारियों का लिया जायजा
15 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद सीमा पर तनाव है. इसी बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख में सेना की तैयारियों का जायजा लिया.
15 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष के बाद सीमा पर तनाव है. इसी बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख में सेना की तैयारियों का जायजा लिया. आर्मी चीफ दो दिनों के दौरे पर हैं. बुधवार को आर्मी चीफ नरवणे ने पूर्वी लद्दाख के कई इलाकों का दौरा किया और सेना के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान सेना के अधिकारियों और जवानों से तैयारियों को लेकर बात भी की. इसके साथ ही उन्होंने 15 जून को चीनी सैनिकों को सबक सिखाने वाले जवानों की हौसला-आफजाई भी की.