बिहार में 18,000 के करीब कोरोना संक्रमित, राजधानी पटना में सबसे ज्यादा मामले

बिहार कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है. लगातार बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ायी है तो हमें ज्यादा सतर्क रहने की चेतावनी भी दे डाली है. पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों से 1116 नये केस सामने आये. इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 134 हो गयी है. जबकि, मंगलवार की दोपहर तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,959 हो गयी. राहत की बात यह है कि 12,317 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हरा दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 4:01 PM

Bihar में 18000 के करीब Corona संक्रमित, राजधानी Patna में सबसे ज्यादा मामले | Prabhat Khabar
बिहार कोरोना वायरस का संक्रमण जारी है. लगातार बढ़ते आंकड़ों ने चिंता बढ़ायी है तो हमें ज्यादा सतर्क रहने की चेतावनी भी दे डाली है. पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार के सभी 38 जिलों से 1116 नये केस सामने आये. इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गयी. इसके बाद कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 134 हो गयी है. जबकि, मंगलवार की दोपहर तक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,959 हो गयी. राहत की बात यह है कि 12,317 लोगों ने कोरोना संक्रमण को हरा दिया है.

Next Article

Exit mobile version