आसनसोल: चितरंजन में महिला से नगदी समेत लाखों के गहनों की ठगी
घर आकर एक महिला को एक व्यक्ति ने यह कहकर डराया कि उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घर से सोने के आभूषण लूट लिये. घटना बुधवार को चित्तरंजन थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर 54 नंबर रोड के 21/1 क्वार्टर पर हुई.
चितरंजन: घर आकर एक महिला को एक व्यक्ति ने यह कहकर डराया कि उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घर से सोने के आभूषण लूट लिये. घटना बुधवार को चित्तरंजन थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर 54 नंबर रोड के 21/1 क्वार्टर पर हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तरंजन निवासी एक महिला को डरा-धमका कर एक बदमाश ने 5 हजार रुपये नकद समेत करीब लाखों रुपये के सोने के आभूषण लूट लिये. ठगी गयी महिला का नाम जगदेश्वरी देवी है . महिला ने कहा कि वह जब घर में थी तो एक व्यक्ति ने दरवाजा खटखटाया फिर जब उसने दरवाजा खोला तो उस आदमी ने महिला को भाभी कह कर पुकारा और खुद को उसके पति का दोस्त और ऑफिस स्टाफ बताया और कहा कि आपके पति और ऑफिस के दो एस.एस. को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है . क्योंकि जिस दुकान में वह काम करता है वहां से कई सामान समेत अहम जानकारी चोरी हुई है और वह किसी तरह से पुलिस की नजर बचाकर भाग आए हैं.