छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 : भगवान की शरण में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, मांगी जीत की दुआ

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के दो चरणों में हुए मतदान का आज मतगणना शुरू हो गयी है. वहीं मतगणना शुरू होने से पहले कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी भगवान के शरण में पहुंचे.

By Mahima Singh | December 3, 2023 12:32 PM

Chhattisgarh Election Results 2023: चुनाव से पहले भगवान की शरण में बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 (CG Assembly Election 2023) के दो चरणों में हुए मतदान का आज मतगणना चल रहा है. वहीं मतगणना शुरू होने से पहले कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी भगवान के शरण में पहुंचे. मतगणना स्थल जाने से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूजा की. देवी देवताओं का पूजन अर्चना कर साव मतगणना स्थल रवाना हुए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने भी मतगणना से पहले पूजा की. निवास में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. पूजा-पाठ के बाद मतगणना स्थल के लिए रवना हुए. उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना कर बीजेपी की सरकार और उत्तर में खुद की जीत के लिए आशीर्वाद मांगा. भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने पूजा अर्चना किया और जीत का आशीर्वाद लिया.

The counting of votes in two phases of Chhattisgarh Assembly Election 2023 (CG Assembly Election 2023) has started today. Before the counting of votes started, the candidates of Congress and BJP went to God for shelter. Before going to the counting venue, BJP state president Arun Sao performed puja. After offering prayers to the Gods and Goddesses, Sav left for the counting venue. Congress candidate Vikas Upadhyay also performed puja before counting of votes. Sunderkand lesson was organized in the residence. After the puja, we left for the counting venue. BJP candidate from North Assembly seat reached Jagannath temple. Reached Jagannath temple and worshiped Lord Jagannath. After offering prayers, he sought blessings for the BJP government and his own victory in the North. BJP candidate Rohit Sahu offered prayers and took blessings of victory.

Exit mobile version