पर्सियड्स उल्का बौछार: एक अद्भुत घटना, जब आसमान करेगा आतिशबाजी
इस खगोलीय घटना को पर्सियड्स उल्का बौछार कहा जा रहा है. ऐसा इसलिये क्योंकि उल्का पिंड पर्सियड्स नक्षत्र में गिरने वाला है.
आने वाले 26 अगस्त तक धरती पर एक अद्भूत खगोलीय घटना नंगी आंखों से देखी जा सकती है. इस खगोलीय घटना को पर्सियड्स उल्का बौछार कहा जा रहा है. ऐसा इसलिये क्योंकि उल्का पिंड पर्सियड्स नक्षत्र में गिरने वाला है. आमतौर पर उल्का पिंड धरती पर गिरते हुये दिखाई पड़ते हैं लेकिन इस घटना में उल्का पिंडों का समूह धरती पर गिरता दिखाई देगा. ऐसा लगेगा मानों अंतरिक्ष आतिशबाजी कर रहा है.
Posted By- Suraj Kumar Thakur