किश्तवाड़ में कुदरत का कहर, तबाही के सैलाब में सात की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Kishtwar Crisis: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार की सुबह करीब 4.30 बजे बादल फटने के बाद बाढ़ आई. इस बाढ़ में हुंजर गांव में छह घर और एक राशन स्टोर बह गए. इस घटना में 40 लोगों के लापता होने की खबरें भी सामने आई है. सात लोगों के शव मिल गए हैं और 17 लोगों को बचा लिया गया है.
Kishtwar Crisis: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बुधवार की सुबह करीब 4.30 बजे बादल फटने के बाद बाढ़ आई. इस बाढ़ में हुंजर गांव में छह घर और एक राशन स्टोर बह गए. इस घटना में 40 लोगों के लापता होने की खबरें भी सामने आई है. सात लोगों के शव मिल गए हैं और 17 लोगों को बचा लिया गया है. किश्तवाड़ के उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के मुताबिक सात शव निकाले जा चुके हैं. सेना, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान भी जताया है.