Atique Ahmed News: अशरफ की चिट्ठी में छिपा गुड्डू मुस्लिम का राज

Atique Ahmed News: प्रयागराज. 'हमें तो अपनों ने लूटा गैरो में कहा दम था. मेरी किस्ती वही डूबी जंहा पानी बहुत कम था' अतीक अहमद पर ये कहावत सच साबित हो रही है. जब 15 अप्रैल को यूपी पुलिस अतीक अहमद और अशरफ के कस्टडी रिमांड के दौरान कॉल्विन हॉस्पिटल में रूटीन मेडिकल चेकिंग के लिए लेकर गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2023 7:35 PM

Atique Ahmed News: प्रयागराज. ‘हमें तो अपनों ने लूटा गैरो में कहा दम था. मेरी किस्ती वही डूबी जंहा पानी बहुत कम था’ अतीक अहमद पर ये कहावत सच साबित हो रही है. जब 15 अप्रैल को यूपी पुलिस अतीक अहमद और अशरफ के कस्टडी रिमांड के दौरान कॉल्विन हॉस्पिटल में रूटीन मेडिकल चेकिंग के लिए लेकर गई. गेट पर हमला होने से पहले अंतिम क्षण में अतीक अहमद के भाई अशरफ के मुंह से निकले अंतिम अल्फाज..गुड्डू मुस्लिम की इसी अधूरी दास्तां को बयां करना चाहते थे. दरअसल अतीक अहमद और अशरफ मीडिया के सामने अपने दर्द को बयां करना चाहते थे जो उसके अपनों ने दिया था. उसी में सबसे बड़ा दर्द देने वाला गुड्डू मुस्लिम का था. कहा जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम को ही अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड मानता था.

Next Article

Exit mobile version