दिल्ली की जल मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आतिशी पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर थीं. उनका आरोप है कि हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है. जल संकट को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिख चुके हैं. आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से जानकारी दी गई है कि आतिशी की भूख हड़ताल अस्पताल में भर्ती होने के बाद खत्म हो गई है. आतिशी की सेहत को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि रात से ही उनका ब्लड शुगर लेवल गिर रहा था. आतिशी का ब्लड सैंपल लिया तो उनका शुगर लेवल 46 आया.
जब पोर्टेबल मशीन से उनका शुगर लेवल चेक किया तो उनका शुगर लेवल 36 आया.हरियाणा सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर आतिशी बैठी थीं. उन्होंने 100 मिलियन गैलन प्रतिदिन (एमजीडी) पानी नहीं छोड़ने का आरोप हरियाणा सरकार पर लगाया, जिससे दिल्ली में जल संकट पैदा हो गया. मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भी आतिशी के भूख हड़ताल जारी रहने की बात कही जा रही थी, लेकिन उनके अनशन के खत्म होने की जानकारी पार्टी की ओर से दी गई. आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से कहा गया है कि डॉक्टरों ने आतिशी को उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन वह अपनी परवाह किये बिना दिल्ली के पानी के उचित हिस्से के लिए लड़ रहीं थीं.
Also Read: आतिशी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, भूख हड़ताल खत्म