Loading election data...

आईपीएल ऑक्शन की नीलामी में बेहोश हुए नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स

आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों की निलामी कर रहे निलामी अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स अचानक गिर पड़े.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2022 4:50 PM

आईपीएल ऑक्शन की नीलामी में बेहोश हुए नीलामीकर्ता ह्यूज एडमीड्स I  ipl auction 2022

आईपीएल ऑक्शन में खिलाड़ियों की निलामी कर रहे निलामी अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स अचानक गिर पड़े. जैसे ही वह जमीन पर गिरे सभी हैरान रह गये. कई लोग खड़े होकर उनकी तरफ देखने लगे.

लो ब्लड प्रेशर’ के कारण बेहोश हो गये

अनुभवी नीलामीकर्ता ह्यू एडमीड्स शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के पहले सत्र के दौरान ‘लो ब्लड प्रेशर’ (निम्न रक्तचाप) के कारण बेहोश हो गये थे . मेडिकल चेक-अप के बाद वह अब ठीक हैं. एडमीड्स नीलामी करते हुए ही बेहोश हो गये जिससे नीलामी में समय से पहले लंच के लिए ब्रेक ले लिया गया. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक सूत्र ने कहा, ‘‘डॉक्टरों ने उनकी जांच की. वह अब ठीक हैं, उनका रक्तचाप अचानक नीचे आ गया था और उनके अचानक बेहोश होकर गिरने का यही कारण था.

एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं

पूरे चेक-अप के बाद ही हमें और कुछ पता चल पायेगा. एडमीड्स दुनिया भर में 2700 नीलामी से ज्यादा कर चुके हैं. इनमें मुख्यत: कारों की नीलामी शामिल है जिसमें एस्टन मार्टिन भी शामिल है जिसका इस्तेमाल एक जेम्स बांड फिल्म में किया गया था. उन्होंने श्रीलंकाई लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा का नाम नीलामी के लिये पुकारा था, तभी वह गिर पड़े. उन्हें तुरंत ही मेडिकल चिकित्सा के लिये स्ट्रेचर पर ले जाया गया और पता चला कि वह ‘लो ब्लड प्रेशर’ के कारण गिर गये थे.

श्रीलंकाई ऑलराउडर वानिंदु हसरंगा के लिए बोली थी जारी

जब यह घटना हुई तब वह श्रीलंकाई ऑलराउडर वानिंदु हसरंगा के लिए बोली लगवा रहे थे। वानिंदु हसरंगा को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स की टीमें आतुर दिख रही थीं। बोली बढ़ती जा रही थी, तभी अचानक हॉल में मौजूद लोगों को धड़ाम की आवाज सुनाई दी। इसके बाद सभी की निगाहें मंच की ओर गई तो वहां ह्यूज एडमीड्स गिरे पड़े थे. इस घटना के समय श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसरंगा की बोली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास थी. रॉयल चैलेजंर्स बैंगलोर से पहले पंजाब किंग्स का मैनेजमेंट हसरंगा पर 10.75 करोड़ रुपए तक बोली लगा चुका था.

Next Article

Exit mobile version