पटना के तारामंडल में पहले दिन उमड़ी भीड़, दर्शकों ने लिया इन 2 फिल्मों का आनंद

पटना में नवनिर्मित तारामंडल के नए ऑडिटोरियम में बुधवार से आम लोगों के लिए शो की शुरुआत की गई. पहले दिन आठ शो में दो फिल्म हिंदी और अंग्रेजी में दिखाई गई.

By Anand Shekhar | April 10, 2024 6:28 PM

पटना तारामंडल के नए ऑडिटोरियम में आम लोगों ने बुधवार को दो नए फिल्मों का आनंद लिया. पहले दिन शो देखने के लिए दर्शकों की लंबी कतारें लगी थी. शो देख कर बाहर निकले लोगों ने शो और नए ऑडिटोरियम की खूब तारीफ की. पहले दिन दो फिल्म वी आर स्टार्स और एस्ट्रॉइज मिशन एक्सट्रीम (हिंदी, अंग्रेजी) में कुल 8 शो संचालित किए गये. नए ऑडिटोरियम में दर्शकों ने जर्मन थ्री-डी स्क्रीन और अमेरिकन प्रोजेक्टर के माध्यम से सौरमंडल पर आधारित डिजिटल फिल्मों का आनंद लिया.

तारामंडल में टिकट की कीमत

उम्र2D (प्रति व्यक्ति)3D (प्रति व्यक्ति)
6-14 वर्ष तक50 रुपये60 रुपये
15 वर्ष से अधिक80 रुपये100 रुपये
स्कूली छात्र10 रुपये20 रुपये
विदेशी पर्यटक (3 वर्ष से अधिक)200 रुपये300 रुपये

तारामंडल में चलेंगे आठ 3D शो

फिल्म का नामभाषासमय
वी आर स्टार्सइंग्लिशसुबह 11 से 11.40 (थ्री डी)
एस्ट्रॉइड मिशन एक्सट्रीमहिंदी12 से 12.40 (थ्री डी)
वी आर स्टार्सहिंदी1 से 1.40 ( 3डी)
एस्ट्रॉयड मिशन एक्सट्रीमहिंदी2.20 से 3 ( 3 डी)
वी आर स्टार्सहिंदी3.20 से 4 ( 3 डी)
एस्ट्रॉयड मिशन एक्सट्रीमहिंदी4.20 से 5.10 (3 डी)
वी आर स्टार्सहिंदी5.20 से 6 ( 3 डी)
एस्ट्रॉयड मिशन एक्सट्रीमइंग्लिश6.20 से 7 बजे (3डी)

Also Read : तारामंडल में आज से 3D में तारों की दुनिया देख सकेंगे पटना के लोग, हर दिन होंगे 8 शो, जानें टिकट का दाम

Next Article

Exit mobile version