VIDEO: इस दिवाली बन रहा ये शुभ संयोग, ऐसे करें लक्ष्मी पूजा
दीपावली के दिन सभी घर में दीपक जलाते है और चारो तरफ रौशन किया जाता है इस दिन जिनको धन लाभ में हो रही परेशानी मां लक्ष्मी का पूजन शुभ मुहूर्त में किया जाए तो धन का भरपूर लाभ मिलता है.
दीपावली का त्योहार पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या के तिथि के दिन मनाया जाता है इस दिन माता लक्ष्मी पृथ्वी पर आती है घर घर जा कर अपने भक्तो को आशीर्वाद देती है. इसलिए दिवाली के दिन सभी घर में दीपक जलाते है और चारो तरफ रौशन किया जाता है इस दिन जिनको धन लाभ में हो रही परेशानी मां लक्ष्मी का पूजन शुभ मुहूर्त में किया जाए तो धन का भरपूर लाभ मिलता है. इस साल दीपावली को लेकर थोड़ा संशय बन गया है, लेकिन आपको बता दें कि पंचांग के अनुसार दिपावली दिन में चतुर्दशी एवं रात्रि में कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि मिलने के कारण दीपावली का त्योहार 12 नवम्बर दिन रविवार को मनाया जायेगा.
Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर खरीदना चाहते हैं सस्ता बर्तन तो चले आए लखनऊ, हर आइटम मात्र 15 रुपये से शुरू
Also Read: Diwali Safety Tips: दिवाली पर बच्चों का रखें खास ध्यान, उनकी सेफ्टी का इस प्रकार करें ख्याल