29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया, राहुल गांधी कब लेंगे फैसला?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने पर उन्होंने कहा, पूरा देश यही चाहता है , हम देखेंगे कि राहुल गांधी इस बारे में क्या कहते हैं. कांग्रेस कार्य समिति ने शनिवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

संसद भवन के सेंट्रल हॉल में हुई कांग्रेस की संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल का नेता चुना गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के अध्यक्ष पद के लिए सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा. पार्टी नेता गौरव गोगोई, तारिक अनवर, के सुधाकरन ने प्रस्ताव का समर्थन किया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, यह अच्छी बात है कि वह (सोनिया गांधी) पुनः सीपीपी के रूप में निर्वाचित हुई हैं और वह हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी. कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, हम देखेंगे कि यह सरकार कितने समय तक काम करती है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विपक्ष का नेता बनाए जाने पर उन्होंने कहा, पूरा देश यही चाहता है , हम देखेंगे कि राहुल गांधी इस बारे में क्या कहते हैं. कांग्रेस कार्य समिति ने शनिवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया कि वह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभालें. निचले सदन में पार्टी का नेता ही नेता प्रतिपक्ष होगा. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 99 सीट जीती हैं. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें लोकसभा चुनाव के दौरान खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के ‘जोरदार प्रचार अभियान’ के लिए उनकी सराहना की गई. इसमें ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों को भी धन्यवाद दिया गया.

वेणुगोपाल ने कहा, चुनाव के दौरान हमने बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं के मुद्दे और सामाजिक न्याय जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए. इन मुद्दों को अब संसद के अंदर अधिक प्रभावी ढंग से उठाने की आवश्यकता है. संसद में इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए राहुल जी सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं. कार्य समिति की बैठक में उन राज्यों के परिणाम को लेकर भी चर्चा की गई जहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel