लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उठा है. दरअसल कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर कटाक्ष किया है. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म ट्वविटर पर एक पोस्ट करके एक बार फिर ईवीएम का मुद्दा उछाला है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिजनेसमैन एलेन मस्क की एक्स पोस्ट को टैग करते हुए लिखा है कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स हैं और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पोस्ट में शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर से जुड़ी एक खबर भी शेयर की है. शिंदे पर ईवीएम से छेड़छाड़ कर जीतने का आरोप लगा है. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि भारत में ईवीएम एक ‘ब्लैक बॉक्स’ है. किसी को भी इनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं. जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है, तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है.
Video: राहुल गांधी ने फिर उठाया EVM पर सवाल, कहा- ये एक ब्लैक बॉक्स है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिजनेसमैन एलेन मस्क की एक्स पोस्ट को टैग करते हुए लिखा है कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स हैं और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है. अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर भी सवाल उठाए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement