Loading election data...

VIDEO: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर झारखंड के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

अयोध्या राम मंदिर में वर्षों इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हुआ. इसकी तैयारी महीनों से की जा रही थी और देश-विदेश से लोग इसे लेकर काफी उत्साहित थे. हर जगह कई तरह के आयोजन किए गए थे. इस बीच झारखंड में भी भक्ति का माहौल है.

By Guru Swarup Mishra | January 22, 2024 11:38 PM
an image

अयोध्या राम मंदिर में वर्षों इंतजार के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हुआ. इसकी तैयारी महीनों से की जा रही थी और देश-विदेश से लोग इसे लेकर काफी उत्साहित थे. हर जगह कई तरह के आयोजन किए गए थे. इस बीच झारखंड में भी भक्ति का माहौल है. धनबाद में भक्त रामलला की भक्ति में लीन हैं. धनबाद जिले के कतरास कोयलांचल में अयोध्या के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उल्लास है. लोग भक्ति में लीन हैं. मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए. बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए. धनबाद के चिटाही धाम राम राजा मंदिर में पूजा-अर्चना की गई और हजारों की संख्या में मंदिर प्रांगण में श्रद्धालु पहुंचे. सभी श्रद्धालु राम जी के गीत पर झूमे रहे थे. राम राजा मंदिर चिटाही धाम में आयोध्या जैसा माहौल हो गया था. चारों तरफ जय श्री राम का नारा गूंज रहा था. झारखंड के गिरिडीह में भी राम भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली और अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट किया गया. श्रीराम के जयघोष से इलाका गूंज रहा था. गांव-शहर और मंदिरों में लोगों की आस्था देखते ही बन रही थी. हर वर्ग के चेहरे पर उल्लास दिख रहा था. प्रभु श्रीराम की भक्ति में श्रद्धालु लीन दिखे. राम के आगमन की खुशी में दीपोत्सव भी मनाया गया. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर सोमवार को झारखंड राममय हो गया. राज्य के करीब 51 हजार मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए. धनबाद, गिरिडीह के अलावा रांची के पहाड़ी मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय स्थित दुर्गा माता के मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पाठ, आरती और दीपोत्सव मनाया गया. रामधुन पूरे झारखंड में गुंजायमान था. भगवान राम की भक्ति में श्रद्धालु लीन थे. चौक-चौराहे पर भक्ति गीत गूंज रहे थे. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक में रामभक्ति का उल्लास दिख रहा था.

Exit mobile version