Ayodhya Ram Mandir: भूमि पूजन वाले दिन भगवान राम को ‘हरा कपड़ा’ क्यों पहनाया जायेगा
अयोध्या में राम मंदिर के लिये होने वाले भूमि पूजन की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. पीएम मोदी खुद अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 5 अगस्त को दिन के साढ़े ग्यारह बजे भूमि पूजन करेंगे. भूमि पूजन के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. कहा जा रहा है कि मंदिर को बनकर तैयार होने में लगभग 3 से 4 साल तक का वक्त लगेगा. पूजा के दिन रामलला को जो पोशाक पहनाया जायेगा उसे सिलने का काम ठाकुर साहब यानी राम लला विराजमान की पोशाक सिलने वाले को दिया गया है. इस काम से जुड़े शंकर लाल ने बताया कि पोशाक में रत्न लगाये जा रहे हैं. पूजा के दिन भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को भूमि पूजन के दिन रत्नजड़ित पोशाक पहनाया जायेगा.
By ArvindKumar Singh |
July 29, 2020 4:43 PM