जवानों के हैरतअंगेज कारनामों को देख वे भी मंत्रमुग्ध हो गये़ कार्यक्रम की शुरुआत टीम कप्तान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बाइक पर पोल राइडिंग से किया. उन्होंने 16 फीट पांच इंच पोल पर खड़े होकर राज्यपाल को सलामी दी. मोटरसाइकिल सवार जवानों ने आग का गोला पार करने, चलती मोटरसाइकिल पर हिमालय की आकृति बनाने, शीर्षासन करने, सेल्फी पोज, मछली की आकृति जैसे हैरतअंगेज कारनामे दिखाये. कार्यक्रम में राज्यपाल ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम की सराहना की.
कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू, हजारीबाग की ब्रास बैंड और जॉज बैंड ने सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी़ कार्यक्रम में डीजीपी नीरज सिन्हा, उपायुक्त छवि रंजन, बीएसएफ आइजी परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआइजी सीडी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खांची, बीएसएफ कमांडेंट मुकुंद झा, बीएसएफ सेकेंड इन कमांड मनोज कुमार मेहता, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित सेना के पदाधिकारी शामिल थे.