25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादी का अमृत महोत्सव : जांबाजों के हैरतअंगेज कारनामे

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के टेकनपुर के जांबाज मोटरसाइकिल सवारों ने कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में हैरतअंगेज कारनामे दिखाया़ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेश बैस थे.

जवानों के हैरतअंगेज कारनामों को देख वे भी मंत्रमुग्ध हो गये़ कार्यक्रम की शुरुआत टीम कप्तान निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह ने बाइक पर पोल राइडिंग से किया. उन्होंने 16 फीट पांच इंच पोल पर खड़े होकर राज्यपाल को सलामी दी. मोटरसाइकिल सवार जवानों ने आग का गोला पार करने, चलती मोटरसाइकिल पर हिमालय की आकृति बनाने, शीर्षासन करने, सेल्फी पोज, मछली की आकृति जैसे हैरतअंगेज कारनामे दिखाये. कार्यक्रम में राज्यपाल ने निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं उनकी टीम की सराहना की.

कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल मेरू, हजारीबाग की ब्रास बैंड और जॉज बैंड ने सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों और धुनों की प्रस्तुति दी़ कार्यक्रम में डीजीपी नीरज सिन्हा, उपायुक्त छवि रंजन, बीएसएफ आइजी परमिंदर बेंज, बीएसएफ डीआइजी सीडी अग्रवाल, बीएसएफ कमांडेंट सत्यवान खांची, बीएसएफ कमांडेंट मुकुंद झा, बीएसएफ सेकेंड इन कमांड मनोज कुमार मेहता, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सहित सेना के पदाधिकारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें