Loading election data...

आजादी का अमृतमहोत्सव : स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान, गांव के चौतरफा विकास का वादा

महात्मा गांधी के कदम जिस गांव में पड़े अब उस गांव का पूर्ण विकास होगा. स्वतंत्रता सेनानी होपन मांडी और लक्ष्मण मांझी के जिस घर में गांधी ने रात्रि विश्राम किया था उस जगह को भी संरक्षित किया जायेगा. विधायक लंबोदर महतो ने इस गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं की हैं.

By Contributor | August 10, 2022 2:27 PM

आजादी का अमृतमहोत्सव : स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान, गांव के चौतरफा विकास का वादा

महात्मा गांधी के कदम जिस गांव में पड़े अब उस गांव का पूर्ण विकास होगा. स्वतंत्रता सेनानी होपन मांडी और लक्ष्मण मांझी के जिस घर में गांधी ने रात्रि विश्राम किया था उस जगह को भी संरक्षित किया जायेगा.

विधायक लंबोदर महतो ने इस गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं की हैं जिसमें गांव में प्रवेश पर तोरण द्वार होगा. गांव में योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचा इसका विशेष ध्यान रखा जायेगा. विधायक लंबोदर महतो ने मंच से प्रभात खबर के अमृत महोत्सव के कवरेज की तारीफ करते हुए कहा, हमें कई ऐसे सेनानियों की जानकारी अखबार के माध्यम से मिल रही है.

Exit mobile version