6 December Alert : अयोध्या क्यूं है आज भी सहमी सी, राम की नगरी के स्याह पन्ने पर special report
बाबरी विध्वंस की बरसी यानी 6 दिसंबर को देखते हुए अयोध्या सहित कई शहरों में हाई अलर्ट है. पुलिस की टीम लगातार मॉनिटरिंग में जुटी हुई है. अराजक तत्वों की गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर अयोध्या में चाक-चौबंद सुरक्षा है. पढ़िए ये रिपोर्ट...
प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या. गुजरे कल में बहुत कुछ देख और सह चुकी है. आज वक्त आगे बढ़ा है तो लोग भी आगे बढ़ चुके हैं. लेकिन, रह-रहकर छह दिसंबर की टीस मन में उठती रहती है. 6 दिसंबर को देखते हुए अयोध्या में हाई अलर्ट है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दोनों तरफ के लोगों ने उसे स्वीकार लिया. अराजक तत्वों की गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर अयोध्या में चाक-चौबंद सुरक्षा है. अयोध्या नगरी के धार्मिक गौरव का सदियों से बखान किया जा रहा है. अयोध्या ईश्वर की नगरी मानी गई है. इस धरती की तुलना स्वर्ग से की गई है. अयोध्याजी की पावन भूमि पर कदम रखते ही श्रीराम की अनुकंपा मिलती है.