Lucknow news: बहराइच के धर्मेंद्र का कमाल,1 मिनट 25 सेकेंड में ताेड़ डाले 211 नारियल

नारियल को छीलना या तोड़ना सभी के लिए कठिन होता है. बहुत कम ही लोग होते हैं जो आसानी से नारियल को छील या तोड़ लेते हैं. लेकिन हम आपको एक ऐसा शख्स से मिलवाते हैं. जो आसानी से चंद मिनटों में एक दो नहीं एक साथ सैकड़ों नारियल तोड़ देता हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2022 7:41 PM

बहराइच के धर्मेंद्र का कमाल,1 मिनट 25 सेकेंड में ताेड़ डाले 211 नारियल  lPrabhat Khabar UP

Lucknow News: वीडियो देख आप हैरान रहा जाएंगे. ऐसा ही नजारा रविवार को इंदिरा स्टेडियम में देखने को मिला. नेपाल सीमा से सटे मिहींपुरवा इलाके के रहने वाले धर्मेंद्र राजभर ने एक मिनट 25 सेकेंड में 211 नारियल तोड़ कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया.

Exit mobile version