Loading election data...

Bali Pratha: नवरात्रि में मां देवी को बलि देनी चाहिए या नहीं, जानें ज्योतिषाचार्य से कितना सही और गलत

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में अष्टमी शनिवार यानी 21 को रात के 8 बजकर 02 मिनट पर प्रवेश कर जाएगा, लेकिन व्रत करने वाली महिलाएं-पुरुष 22 यानी रविवार को करेंगे. वहीं निशा बलि शनिवार 21 को ही 08 बजकर 03 मिनट से शुरू होना है.

By Radheshyam Kushwaha | October 20, 2023 9:04 AM

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के नौ दिन की पूजा में अष्टमी का व्रत विशेष पूजा मानी जाती है. अष्टमी को महाष्टमी कहा जाता है. इस बार 400 साल के बाद 9 दिन की मां की पूजा व सभी दिन का विशेष फल है. इस बार अष्टमी शनिवार यानी 21 को रात के 8 बजकर 02 मिनट पर प्रवेश कर जाएगा, लेकिन व्रत करने वाली महिलाएं-पुरुष 22 यानी रविवार को करेंगे. वहीं निशा बलि शनिवार 21 को ही 08 बजकर 03 मिनट से शुरू होना है. वहीं सप्तमी पूजा की बात की करें तो शुक्रवार को 09 बजकर 24 मिनट में प्रवेश कर शनिवार के 8 बजे तक रहेगा.

Next Article

Exit mobile version