दो दिनों के हड़ताल पर 10 लाख कर्मचारी, सरकारी बैंकों के निजीकरण का विरोध
अगर आप सोमवार और मंगलवार को बैंक जाने की सोच रहे है तो न जाएं. क्योंकि सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. देश के सरकारी और ग्रामीण बैंकों में लगातार दो दिनों तक काम नहीं होगा.
अगर आप सोमवार और मंगलवार को बैंक जाने की सोच रहे है तो न जाएं. क्योंकि सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. देश के सरकारी और ग्रामीण बैंकों में लगातार दो दिनों तक काम नहीं होगा. यूनाइडेट फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के बैनर तले 9 यूनियन्स ने 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है. केंद्र सरकार की ओर से देश के कई बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव रखा गया है, जिसके विरोध और दो अन्य मांगों को लेकर बैंकों ने हड़ताल का ऐलान किया गया है.