Banke Bihari Corridor: बांके बिहारी कॉरिडोर से बिगड़ जाएगा वृंदावन का स्वरूप, लोगों ने कही बात

वृंदावन में बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने के लिए सरकार लगातार लोगों से बात करने में लगी हुई है.और इसको लेकर तमाम व्यावसायिक संगठन से प्रशासनिक अधिकारी बात करने में जुटे हैं. लेकिन वृंदावन के तमाम व्यापारी और क्षेत्रीय लोग इस कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 8:27 PM

Agra news बांके बिहारी कॉरिडोर से बिगड़ जाएगा वृंदावन का स्वरूप, लोगों ने कही बात| Prabhat Khabar UP

Banke Bihari Corridor:  बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने के लिए सरकार लगातार लोगों से बात करने में लगी हुई है और इसको लेकर तमाम व्यावसायिक संगठन से प्रशासनिक अधिकारी बात करने में जुटे हैं। लेकिन वृंदावन के तमाम व्यापारी और क्षेत्रीय लोग इस कॉरिडोर का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि कॉरिडोर बनने से वृंदावन की कुंज गलियां खत्म हो जाएंगी.

जब वृंदावन की पहचान कुंज गलियां ही खत्म होंगी तो कौन जानेगा कृष्ण के वृंदावन को। ऐसे में का भक्तजनों का यह कहना है कि कॉरिडोर बनने से दर्शन की व्यवस्था अच्छी हो जाएगी और जिस तरह से काशी विश्वनाथ में कॉरिडोर बना है वैसा ही कॉरिडोर वृंदावन में भी बनाना चाहिए ताकि मंदिर में दर्शन के दौरन होने वाली घटनाओं पर विराम लग सके.कॉरिडोर बनने से वृंदावन की कुंज गलियां खत्म हो जाएंगी और जब वृंदावन की पहचान कुंज गलियां ही खत्म होंगी.

Exit mobile version