Video : वायरल वीडियो मामले में आमने-सामने आये बन्ना और सरयू

डोरंडा स्थित अपने सरकारी आवास पर उन्होंने 35 मिनट तक वायरल वीडियो पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. जिसके साथ ही शुरू हुआ अरोप-प्रत्यारोप का दौर.

By Raj Lakshmi | April 27, 2023 2:43 PM
an image

सोशल मीडिया पर कथित तौर पर अश्लील वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर अपनी सफाई दी. डोरंडा स्थित अपने सरकारी आवास पर उन्होंने 35 मिनट तक वायरल वीडियो पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. जिसके साथ ही शुरू हुआ अरोप-प्रत्यारोप का दौर. जी हां, दरअसल बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए पूर्वी जमशेदपुर से विधायक सरयू राय पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि सरयू राय नैतिकता की बात करते हैं, तो उन्हें डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए. श्री गुप्ता ने सरयू राय से सवाल किया कि वह बतायें कि रामार्चा पूजा में उनके साथ कौन बैठ रहा है. बन्ना गुप्ता कहते हैं कि सरयू राय हमारे ऊपर प्राथमिकी व मनी लाउंड्रिंग का केस करने की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि अपने बैंक एकाउंट से किसको पैसा दे रहे हैं. इस प्रेस वार्ता के बाद निर्दलीय विधायक सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आरोपों पर पलटवार किया. सरयू राय कहते हैं कि बन्ना गुप्ता जो आरोप लगा रहे हैं, उसे लिखित रूप से दें. इसकी जिम्मेवारी लें, मैं सारी बातों का जवाब दूंगा. कल ऐसा न हो कि बन्ना गुप्ता बोलें कि मेरी बात को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, इसलिए लिखित मांग रहा हूं.

Exit mobile version