Loading election data...

VIDEO: झारखंड में पानी के तेज बहाव में घंटों फंसी रहीं दो छात्राएं, बेड़ी नदी से ऐसे निकलीं सुरक्षित

पीरटांड़, गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ इलाके में दो छात्राएं पानी के तेज बहाव में फंस गयीं, लेकिन स्थानीय लोगों व सीआरपीएफ जवानों की तत्परता से उन्हें रस्सी व बांस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग जुट गए और सुरक्षित बाहर निकाला.

By Guru Swarup Mishra | September 30, 2023 8:30 PM
an image

पीरटांड़, गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले के पीरटांड़ इलाके में दो छात्राएं पानी के तेज बहाव में फंस गयीं, लेकिन स्थानीय लोगों व सीआरपीएफ जवानों की तत्परता से उन्हें रस्सी व बांस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. बताया जा रहा है कि मधुबन-पांडेयडीह मार्ग के बेड़ी स्थित सितानाला में शनिवार की शाम को दो स्कूली बच्चियां पानी के तेज बहाव में फंस गईं. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग जुट गए. इस बीच सीआरपीएफ पर्वतपुर कैंप को भी इसकी सूचना दी गयी. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट पंकज कुमार एवं अन्य सीआरपीएफ जवानों व स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी और बांस के द्वारा बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया. गिरिडीह जिले के पीरटांड़ क्षेत्र के पाण्डेयडीह व पिपराडीह समेत दर्जनों गांवों को मधुबन से जोड़नेवाले मुख्य मार्ग के बीच बेड़ी नदी का जलस्तर बढ़ जाने से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार मूसलाधार बारिश के बाद अचानक बेड़ी नदी उफान पर आ गयी. नदी में जलस्तर बढ़ जाने व तेज बहाव के बीच दो स्कूली छात्रा घंटों फंसी रहीं. स्थानीय ग्रामीण रस्सी व बांस के सहारे जान जोखिम में डालकर नदी पार किया. गौरतलब है कि पारसनाथ पर्वत से बहनेवाली सीतानाला बेड़ी नदी में मिलता है. पहाड़ पर भी बारिश होने से बेड़ी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है. नदी का जलस्तर बढ़ने से राहगीरों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

Exit mobile version