बंगाल में कोरोना बेलगाम और नेताओं की बिगड़ी जुबान, आप सावधान रहें और गाइ़डलाइंस फॉलो करें
Bengal Corona Latest News: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंता भी बढ़ने लगी है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों ने सियासी बयानवीरों को भी सामने ला दिया है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने आठ चरणों में चुनाव कराने के फैसले पर चुनाव आयोग को घेरा है.
Bengal Corona Latest News: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से चिंता भी बढ़ने लगी है. गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान करीब 7,000 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 42,128 लोगों के सैंपल जांचे गए हैं, जिनमें से 6,769 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी वजह से इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,36,885 हो गई है. पिछले 24 घंटे में महज 2,387 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिसके कारण स्वस्थ होकर अपने घर लौटने वालों की संख्या बढ़कर 5,89,424 पर पहुंची है. इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों ने सियासी बयानवीरों को भी सामने ला दिया है. टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा ने आठ चरणों में चुनाव कराने के फैसले पर चुनाव आयोग को घेरा है.