कोकीन, पामेला गोस्वामी और केस में नया ट्विस्ट, बीजेपी नेताओं पर है साजिश का आरोप, सही या गलत?
Pamela Goswami Drugs Case: बंगाल चुनाव (Bengal Assembly Election) की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है. बंगाल की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी (BJP Youth Leader Pamela Goswami) को कोकीन रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 90 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी, जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जाती है.
Pamela Goswami Drugs Case: बंगाल चुनाव (Bengal Assembly Election) की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है. बंगाल की युवा बीजेपी नेता पामेला गोस्वामी (BJP Youth Leader Pamela Goswami) को कोकीन रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से 90 ग्राम कोकीन बरामद की गई थी, जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जाती है. शनिवार को पामेला को कोर्ट में पेश किया गया. खास बात यह रही कि कोकीन के साथ गिरफ्तार पामेला का आरोप है कि उन्हें फंसाया गया है. मामले की सीआईडी जांच की जानी चाहिए.