भवानीपुर: उपचुनाव की तारीख के ऐलान के बाद सियासी हलचल तेज, ममता बनर्जी को रोकने के लिए BJP तैयार
बंगाल में सात सीटें जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा खाली हैं. जिनमें से भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर वोटिंग होगी. उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी. 13 सितंबर तक नॉमिनेशन दाखिल किए जाएंगे. 30 सितंबर को वोटिंग और 3 अक्टूबर को काउंटिंग होगी.
Bengal By Election 2021: पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. आयोग ने पश्चिम बंगाल की खाली पड़ी सात में तीन विधान सभा सीटों पर मतदान का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल में सात सीटें जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा खाली हैं. जिनमें से भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर वोटिंग होगी. उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी. इसके बाद 13 सितंबर तक नॉमिनेशन दाखिल किए जाएंगे. 30 सितंबर को वोटिंग और तीन अक्टूबर को काउंटिंग होगी. मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है.